Hardik Pandya on Saturday batted for an IPL behind closed doors owing to the COVID-19 pandemic.Speaking about the possibility of hosting the IPL without spectators, he said, "It will be different. We are used to playing with the crowd as the feel of competition comes with the crowd.
भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने का विकल्प खुला होना चाहिए, हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ इंस्टाग्राम चैट में कहा कि दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा. हमें आईपीएल में दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है।
#HardikPandya #IPL2020 #DineshKarthik